मझगवां- मझगवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पछीत के ग्राम तागी में अवैध रूप से उत्खनन शुरु, राजस्व एवं वन विभाग की आराजियो से किया जा रहा उत्खनन, रात में जेसीबी मशीन लगाकर किया जाता है उत्खनन और डंफरो के सहारे परिवहन, किसी बंसल का खनन में नाम आ रहा सामने, रात 10 से सुबह 4 बजे तक होता है खनन और परिवहन, लेटराइट का हो रहा परिवहन!