बहराइच 26 मार्च। उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने बताया कि पीएम-किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले समस्त किसान अपने नजदीकी कामन सर्विस सेण्टर पर जाकर ई-केवाईसी कराये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगमी किस्त प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए न्याय पंचायतवार कृषि विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गयी है। कर्मचारियों के कार्य का पर्यवेक्षण के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी भी तैनात किये गये है।