जनसुनवाई में 61 आवेदन प्राप्त हुए-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 05 at 4.49.30 PM

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन का निराकरण 7 दिवस में सकारात्मक रूप से करे – कलेक्टर
झाबुआ 5 अप्रैल 2022 को
कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा जनसुनवाई में 61 आवेदन प्राप्त किये गए। जनसुनवाई के आवेदन पत्र का निराकरण सकारात्मक रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए। आज मंगलवार को जनसुनवाई में 61 आवेदन प्राप्त किए गए।
जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन जिसमें प्रार्थी बाबु भूरिया पिता नाथू भूरिया ग्राम तलावली ज.प. झाबुआ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में आवटंन में घोटाला की जांच बाबद आवेदन प्रस्तुत किया है। प्रार्थी धनिया पिता गटिया सिंगाड़ निवासी सागिया द्वारा सिंगाड़ फलिया में सार्वेजनिक उपयोग हेतु हैडपम्प खनन की स्वीकृती बाबद प्रस्तुत किया है। प्रार्थी नाना पिता भावसिंह मेडा की जमीन खाता क्रमांक में अवेध रूप से मकान बनाया गया है।जांच हेतु प्रस्तुत किया गया है प्रार्थी राकेश पिता काला गरवाल निवासी ओचका तहसील मेघनगर द्वारा मोबालाइजरस के पद हेतु आपप्ति दर्ज कराए गई हैं। प्रार्थी प्रधान /अध्यक्ष कार्यालय ग्राम पंचायत झोसर द्वारा पेयजल समस्या को देखते हुए नल कूप खनन की अनुमति प्रदान करने बाबद प्रस्तुत किया है।
शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आवेदन पत्र जो प्राप्त होते हैं उसका निराकरण निर्धारित समयावधि में किया जाता है एवं प्रत्येक जनसुनवाई पर की गई कार्यवाही से आवेदकों को अवगत कराया जाता है। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में अपना स्टेटस पोर्टल पर भी देखा जा सकता है। कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रति जनसुनवाई में सहायक आयुक्त जनजाती कार्य विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शहरी विकास, अनिवार्य रूप से जनसुनवाई में उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश है कि इन प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर प्राप्त प्रकरणों का निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जिला अधिकारी उपस्थित थे एवं शेष एस.डी.एम राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, ,बी एम,ओ,सी,एम,ओ, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे थे।

Share This Article
Leave a Comment