चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रैपुरा के उपनिरीक्षक सत्यमपति त्रिपाठी तथा उनकी टीम आरक्षी दीपक श्रीवास्तव, नन्दलाल व तिलकराज द्वारा आरोपी अश्वनी कुमार पुत्र रमेशचन्द्र व उमेश पुत्र राममिलन निवासीगण रसिन थाना भरतकूप को 15-15 लीटर अपमिश्रित शराब, एक किलो यूरिया व आठ खाली शीशी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में आरोपियों के विरूद्ध थाना रैपुरा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।