सिलौड़ी ग्राम में कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों ने अनेकों समस्याओं से कराया अवगत-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
4 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 09 at 8.40.39 PM

 

जिला कटनी – सिलौड़ी में चौपाल लगाकर कटनी कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को सुना और विभागों को समस्याओं का निराकरण करने हेतु तुरंत आदेश दिए । लोगों ने आवेदन दिया कि फौती नामांतरण नहीं हो रहा है, प्रधानमंत्री आवास पोर्टल में नाम नहीं जुड़े रहे हैं, गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने, पेंडिंग सीमांकन को शीघ्र करने, ग्राम अतरसुमा में नाली बनाने हेतु ,सौरभ दुबे ,सोनू दुबे ने ग्राम तिलमन में नल जल योजना हेतु स्वीकृति कराने आवदेन दिया है । सिलौंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशान्त राय ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस उपलब्ध कराने ,क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिये क्षेत्र में ही योग्यतानुसार रोजगार दिलाने, सिलौंडी में ही रोजगार मेला लगवाने आदेवन दिया है । सिलौड़ी क्षेत्र के अधिवक्ता मेकल साहू सौरभ मिश्रा रामप्रसाद चक्रवर्ती रमेश चक्रवर्ती महेश चक्रवर्ती नन्हू पटेल कुंवर लाल सोनी शंकरलाल राय सूरज राय अर्जुन हल्दकार दीपेंद्र जैन एवं संतोष बंशकार आदि आम जनों ने कलेक्टर महोदय जी को सिलौंड़ी से बीजापुरी मार्ग नहीं बनने एवं मुख्य मार्ग के अतिक्रमण को नहीं हटाए जाने से उन्हें अवगत कराया, यह मार्ग नेशनल हाईवे 7 जो कि देश की लाइफ लाइन कहलाता है। यह मार्ग उमरिया से होते हुए मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा को जोड़ता है जो कि अति महत्वपूर्ण है इससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास रुका हुआ है।WhatsApp Image 2022 03 09 at 8.40.40 PMइस मार्ग का कार्य अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए जिससे क्षेत्र प्रदेश तथा देश को लाभ मिल सके। नेगई ग्राम में ओपन कैप(साइलो बैग) के निर्माण का पिछले 1 वर्ष से कार्य पूर्णतः बंद है कार्य को अति शीघ्र चालू कराने।सिलौड़ी बस स्टैंड निर्माण एवं यात्रियों की सुविधा के लिए प्रसाधन एवं प्रतीक्षालय का निर्माण।नवनिर्मित उप तहसील भवन में नायब तहसीलदार एवं पदस्थ बाबू की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विकलांग बाबू की जगह किसी और की नियुक्ति कराने। सिलौड़ी बड़ी कस्बा बस्ती है एवं बड़ा क्षेत्र है पदस्थ डॉक्टर चंद्रकांता धुर्वे को पान उमरिया में अटैच करने के कारण आम जनों को चिकित्सा का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिए उन्हें तत्कालत सिलौड़ी में पुनः पद स्थापित करने के संबंध में। नेगई ग्राम में लगभग 400 एकड़ शासकीय भूमि में अवैध कब्जे को हटाने तथा शासकीय उपयोग में लिए जाने एवं औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के संबंध में। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों को रॉयल्टी मुक्त रेत उपलब्ध कराए जाने व सिलौड़ी मैं पदस्थ 4 वर्षों से आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक को अन्यत्र कहीं स्थानांतरित किए जाने के संबंध में। सिलौड़ी में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक ऑडिटोरियम बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा एवं श्री चंद्रशेखर दुबे पूर्व सैनिक भारतीय थल सेना ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया कि उनके द्वारा खरीदा गया एक प्लॉट जो कि ढीमरखेड़ा तहसील में स्थित है। जिसके नामांतरण के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। जिसे यह कहकर दो बार निरस्त कर दिया गया था कि उक्त भूमि शासकीय है जबकि 17 लोगों का नामांतरण उक्त भूमि में किया जा चुका है। क्षेत्र के अन्य हितग्राहियों ने अपनी अपनी समस्याओं को कलेक्टर महोदय से अवगत कराया जिसे तत्काल निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर महोदय ने जल्द से जल्द निराकृत कर अवगत कराने के लिए आदेश दिये। साथ कांग्रेस मंडलम नीरज राय,रघुवीर सिंह ने सिलौंडी में ही आधार सेंटर खोलने के लिए आवदेन दिया है ।

प्रियंक मिश्रा
कटनी कलेक्टर-क्षेत्र की जनता की बहुत समस्याएं हैं हमने एसडीएम मैडम को कहा है कि आप समय-समय पर आकर जनता की समस्याओं का निराकरण करें एवं मैं भी आकर समस्याओं का निराकरण करूंगा।

Share This Article
Leave a Comment