उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव की एक विधवा महिला ने अपने ससुरालियों पर जबरन ले जाने का प्रयास व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
गुरुवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के गांव बरामालदेव निवासी भगवान दास की विधवा बेटी कंचन ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि कुछ माह पूर्व उसके पति सचिन की मौत हो गई थी।पति की मौत हो जाने के बाद उसका देवर सुदेश व ससुर श्याम की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके में रह रही हूँ।विधवा कंचन ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम रसूला निवासी उसका देवर सुदेश, ससुर श्याम व गांव के ही एक अज्ञात व्यक्ति के साथ ईको कार से उसके घर आ धमके और जबरन मुझे व मेरी डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची सोना को तमंचे के बल पर ले जाने को धमकाने लगे जब मेरे पिता भगवान दास ने विरोध किया तो उन लोगों ने हम लोगों से मारपीट की।विधवा कंचन ने बताया कि उसने पीआरवी 112 को घटना की सूचना दी।विधवा कंचन ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
वर्जन एस.एस.आई अनूप सिंह ने बताया तहरीर दी है।जांच की जायेगी जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।