यूक्रेन से स्वदेश लौटी देवघर की बेटी-आँचलिक ख़बरें-बैद्यनाथ प्रसाद यादव के साथ राजा कुमार यादव

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 41

देवघर – की बेटी ब्यूटी कुमारी पूर्व कटोरिया विधायक पप्पू यादव उर्फ राज किशोर यादव की पुत्री, ब्यूटी कुमारी यूक्रेन से देवघर आने पर, माता पिता एवं भाई बहन मैं खुशी का लहर देखने को मिली. उन्होंने ब्यूटी कुमारी को मिठाई खिला कर, स्वागत किया. ब्यूटी कुमारी ने बताएं, काफी संघर्ष हुआ हमें भारत आने में, पहले तो सरकार से कुछ मदद नहीं मिल पा रही थी, काफी दूर तक पैदल चलने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर, हमें काफी सहयोग मिला, और भारत आ पाए, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार प्रकट करती हूं, साथ ही ब्यूटी कुमारी की माता-पिता ने भी, प्रधानमंत्री को सराहनीय किया, एवं बधाई दी. ब्यूटी कुमारी ने कहा, यूक्रेन में काफी डेड बॉडी भी देखने को मिली, और मैं काफी डरी सहमी थी, माता पिता भी काफी चिंतित रहा करते थे.

 

Share This Article
Leave a Comment