श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग में जमकर झूमे श्रद्धालु-आंचलिक ख़बरें-चेतन साहू

News Desk
By News Desk
1 Min Read
sddefault 192

वैकुंठवासी खंडाईत महाराज की स्मृति में भागवत कथा के चतुर्थ दिन श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग हुआ

छिंदवाड़ा के नगर रामाकोना में संतो की नगरी श्री तीर्थ क्षेत्र, संत हिरामन महाराज, संत वाताजी महाराज की कर्म भूमि में वैकुंठवासी हभप स्वर्गीय खंडाईत महाराज की स्मृति में खंडाईत परिवार द्वारा आयोजित, श्रीमदभागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
कथा व्यास भागवताचार्य हभप सेवकराम भकने ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था। जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। विट्ठल मंदिर परिसर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालुगण झूमने लगे।श्रीकृष्ण जन्म के प्रसंग के दिन रामकृष्णा खंडाईत तथा वर्षा खंडाईत ने यजमान की भूमिका निभाई। इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवम पत्रकार विट्ठल रूखमणी मंदिर समिति, काकड़ आरती उत्सव समिति का विशेष सहयोग रहा तथा सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment