आंचलिक खबर का असर
रुद्राक्ष अनुष्ठान में पंडित प्रदीप मिश्रा के शिष्यों को लौटाने के मामले में ASP पर गाज, 4 SPS बदले
सिहोर जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष अनुष्ठान में बाधा के मामले में और लाखों श्रद्धालुओं को वापस लौटाने के लिए पंडित मिश्रा पर दबाव बनाने के मसले पर वहां के एएसपी को हटा दिया गया है। इसी तरह पत्रकार को झूठे मामले में फसाने पर डीआईजी अनिल कुशवाहा का ट्रांसफर मध्य प्रदेश स्टेट हेड मनीष गर्ग के कहने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान में लेकर इनका ट्रांसफर कर दिया था समीर कुमार यादव को सिहोर से हटाकर विदिशा पदस्थ किया गया है। गृह विभाग के आदेश 4 एसपीएस के तबादले हुए हैं।