आंतरी थाने में दर्ज हुआ मामला —
आंतरी — सीमा सुरक्षा बल अकादमी में सोमबार को जॉइन करने आई लड़की का जोइनिग लेटर फर्जी निकला । जिस पर सीमा सुरक्षा बल अकादमी ने उक्त लड़की के खिलाफ एफआईआर आंतरी पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय ने बताया कि बीएसएफ की ओर से सोमबार शाम को एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें कोल्हापुर महाराष्ट्र निवासी 25 बर्षीय युवती के खिलाफ फर्जी दसतावेज के माध्यम से नॉकरी हासिल करने के प्रयास में 420 का मुकद्दमा दर्ज कराया है।
दरअसल कोल्हापुर महाराष्ट्र की रहने वाली पूजा उम्र 25 बर्ष ने बीएसएफ अधिकारियों को सोमबार को एक जोइनिंग लेटर दिया। जिसमें उसका डीएसपी पड़ पर बीएसएफ में चयन यूपीएससी के माध्यम से हुआ है। जब अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की तो वह फर्जी पाए गए। अकादमी के अशिकारियो ने तुरंत इसकी सूचना आंतरी थाने को दी। जिस पर लड़की के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।