जिसके खातिर पति को छोड़ा वही बना मौत का कारण।सुसाइड नोट हाथ पर लिखकर लगा लिया मौत को गले।
टिकटॉक की वजह से बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली एक युवती की देहरादून की एक तलाकशुदा महिला से दोस्ती हुई तो उसने अपने पति को छोड़ दिया। दो साल दोनों की दोस्ती खूब परवान चढ़ी, लेकिन कुछ समय से झगड़ा होने लगा। बुधवार रात फोन पर झगड़ा होने के बाद उसने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। भाई के मुताबिक देहरादून की महिला छोटे-छोटे बाल रखती है, आवाज भी मर्दों जैसी भारी है। वह उसकी बहन को मानसिक दबाव में रखती थी, इसीलिए उसने आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने वाली युवती की उम्र करीब 30 साल थी। परिवार वालों के मुताबिक करीब 13 साल पहले उसकी शादी बदायूं में हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी बरेली आकर सुभाषनगर में रहने लगे। युवती की मां का कहना है कि उनकी बेटी टिकटॉक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती थी। इसी वजह से देहरादून में रहने वाली महिला से उसकी जान-पहचान हुई। वह भी टिकटॉक वीडिया बनाती थी। कुछ ही समय में दोनों में इस कदर दोस्ती हो गई कि देहरादून की महिला उससे मिलने अक्सर बरेली आने लगी।
युवती की मां का आरोप है कि देहरादून वाली महिला पहले से तलाकशुदा थी, उसके नजदीक आने के बाद उनकी बेटी ने भी पति को छोड़ दिया। 12 साल की बेटी और सात साल का बेटा होने के बावजूद तलाक का केस भी कोर्ट में डाल दिया। पिछले कुछ समय से महिला उनकी बेटी पर अपने साथ देहरादून चलने का दबाव डाल रही थी। किसी बात पर दोनों में झगड़ा भी होने लगा था।
मृतक युवती की बेटी के मुताबिक बुधवार रात उसकी मां का देहरादून वाली महिला से फोन पर झगड़ा हो रहा था। उसे उन्होंने दूसरे कमरे में भेज दिया, इस वजह से उसे झगड़ा होने का कारण भी पता नहीं लगा। बृहस्पतिवार सुबह उसने मां के शव को अपने कमरे में फंदे पर लटकते देखा।
कहती थी- मर्दों से मुझे नफरत है – मृतक युवती के भाई ने बताया कि वह भी देहरादून वाली महिला से एक-दो बार मिले है। छोटे-छोटे बाल और भारी आवाज वाली यह महिला बहुत जल्दी गुस्सा होने वाली है। वह कहती थी कि उसे मर्दों से नफरत है। कुछ समय से वह उनकी बहन का मानसिक उत्पीड़न भी कर रही थी, इसी वजह से उसने खुदकुशी कर ली। उसी ने उसे भड़काकर पति से अलग रहने को मजबूर कर दिया था। उनकी बहन ने कोर्ट में तलाक के लिए भी आवेदन कर दिया था जिस पर अप्रैल में निर्णय होने वाला था।
हाथ पर लिखा सुसाइड नोट- खुदकुशी करने से पहले युवती ने अपनी हथेली पर लिखा कि अपनी मौत की वह खुद जिम्मेदार है। उसके पति या परिवार वालों का कोई दोष नहीं है, उन्हें परेशान न किया जाए। सुभाषनगर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है।