जिला पंचायत सदस्य हेतु 14 वार्डो में 78 अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव लडा जाएगा-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
5 Min Read
logo

 

झाबुआ,11 जून, 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य हेतु 14 वार्डो में 78 अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव लडा जाएगा। जिसमें वार्ड क्रमांक-01 में कुल 11 उम्मीदवार थे जिसमें से 05 नाम वापस हुए शेष 06 पर निर्वाचन होगा जिसमें अभ्यर्थी अमलियार सीता नरवालिया, भूरा अमलियार नवागांव, भूरिया गीता परवट, नीता चौहान संदला, नैना करडावदबडी, संता नारायण भाबोर बावडीबडी।
वार्ड क्रमांक-02 में कुल 13 उम्मीदवार थे जिसमें से 06 नाम वापस हुए शेष 07 पर निर्वाचन होना है जिसमें अभ्यर्थी श्री बहादुर हटिला भोयरा, बालू निनामा टिकडीमोती, जोगडिया डामोर बावडीमाफी, कृष्णा डामोर मिण्डल, मानसिंह मेडा कालापिपल, नीता हेमचंद डामोर करडावदबडी, तेरसिंह भूरिया परवट।
वार्ड क्रमांक-03 में कुल 07 उम्मीदवार थे जिसमें से 04 नाम वापस हुए शेष 03 पर निर्वाचन होना है जिसमें अभ्यर्थी डामोर प्रियंका रूपसिंह पिथनपुर, हर्षिता बलोलाबडी, कविता उमेश डामोर खरडुबडी,
वार्ड क्रमांक-04 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए शेष 07 पर निर्वाचन होगा जिसमें अभ्यर्थी अकमालसिंह डामोर भिमकुण्ड, अमलियार दिनेश थापरी, बाबुसिंह आम्बा, डामोर राकेश धामन्दा, कटारा दिनेश रूपारेल, लखन वसुनिया सदावा, मानसिंह परमार रूपारेल।
वार्ड क्रमांक-05 में कुल 05 उम्मीदवार थे जिसमें सभी पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नही हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी अभयसिह वाखला थुवादरा, बारिया शांता कातिलाल बारिया वगईबडी, दरियावसिंह मेडा सुरडिया, रमिला कैलाशा डामोर धामनी नाना, विजय भाबर नाहरपुरा।
वार्ड क्रमांक-06 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 08 पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी अर्जुन सिंगाड झोंझरवा, भाबोर कलमसिंह ढोल्यावड, जोहरसिंह सेमलिया छापरखाण्डा, करणसिह भूरिया मोरडुडिंया, कुमार शैलेन्द्र सोलंकी समोई, रकसिंह भाबोर ढोल्यावाड, रमेश पिता गुलबा मेडा चोरमाण्डली, रमतु बहादर परमार चुई,
वार्ड क्रमांक-07 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है शेष 05 पर निर्वाचन होना है। जिसमे अभ्यर्थी डामोर मनुभाई मोरझरी, डामोर शांती राजेश काकनवानी, कानू दलसिंह वसुनीया मोरझरी, माजू डामोर वट्ठा, तोलसिंह मानिया भूरिया दौलतपुरा।
वार्ड क्रमांक-08 में कुल 08 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है शेष 05 पर निर्वाचन होना है। जिसमें अभ्यर्थी बसन्ती डामोर खादन, बसन्ती वसुनिया नाहरपूरा, भाबर सोनल जसवन्तसिंह खजूरी, मोता बादु कलदेला, सुषमा राजेश वसुनिया नाहरपुरा खेजडा।
वार्ड क्रमांक-09 में कुल 06 उम्मीदवार थे जिसमें 06 पर ही निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी बारिया रेखा खवासा, भावना पति संजय निनामा मकोडिया, गरवाल रमीला बाबु फलिया मकोडिया, कलावती मंगलसिंह पाटडी, कटारा निरमा बापू नाथु भेरूगढ, रेखा निनामा कुकडीपाडा,
वार्ड क्रमांक-10 में कुल 04 उम्मीदवार थे जिसमें से 01 नाम वापस हुआ है शेष 03 पर निर्वाचन होना है। जिसमें अभ्यर्थी अनिता रमसु पारगी पूर्व सरपंच फलिया तान्दलादरा, भूरिया रमीला बावडीपाल, डामोर नेहा तोरनिया।
वार्ड क्रमांक-11 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 02 नाम वापस हुए है। शेष 08 पर निर्वाचन होना है। जिसमें अभ्यर्थी बामनिया शांता सुतरेटी, बारिया सुशिला रूपसिंह सजेली नरसिंहपुरा, हटिला ममता सजेली मालजीसाथ, पल्लवी कटारा तलावली, शारदा बालु चरपोटा झापादरा, सीता डोडियार जरात, सुमित्रा मेडा बेडावली, सुनिता वसुनिया इटावा।
वार्ड क्रमांक-12 में कुल 03 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 03 पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी अनिता मुणिया आम्बापाडा, अन्नु पति अजमेरसिंह भूरिया मोहनकोट, भील शारदा डामोर तलावपाडा रायपुरिया।
वार्ड क्रमांक-13 में कुल 05 उम्मीदवार थे जिसमें सभी 05 वार्ड पर निर्वाचन होना है कोई भी नाम वापस नहीं हुआ है। जिसमें अभ्यर्थी अंगूरबाल जगदीश शर्मा करवड, कृष्णा गरवाल कोटडा, ललिता कृष्णपाल सिंह गंगाखेडी गंगाखेडी, रामकन्या तुलसीराम गोयल तलावपाडा रायपुरिया, सुनिता कुंवर चंद्रवीरसिंह लाला सारंगी।
वार्ड क्रमांक-14 में कुल 10 उम्मीदवार थे जिसमें से 03 नाम वापस हुए है। शेष 07 पर निर्वाचन होना है। जिसमें अभ्यर्थी दिनेश निनामा भमती, गजेन्द्र रामचंद्र वसुनिया छोटा बोलासा, कलावती गेहलोत बावडी, निलेश मीणा कुडवास, प्रेम मेहजी भूरिया उन्नई, उदयसिंह बेडावली, विक्रमसिंह मेडा झकेला।
इस तरह जिला पंचायत सदस्य हेतु 14 वार्डो में 78 अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव लडा जाएगा।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

Share This Article
Leave a Comment