शाला के टीएलएम का भव्य मेला लगा-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 46

शास प्राथमिक विद्यालय सुआ सगरा टोला, जनता शिक्षा केन्द्र शास कंन्या अमरपाटन जिला सतना मध्यप्रदेश में, शासन के आदेशानुसार, शास स्तर पर बच्चों व शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया. टी एल एम का भव्य मेला, और प्रदर्शनी विनोद कुमार पटेल शाला प्रभारी ने लगाया, बच्चों के माता पिता एवं अभिभावकों ने पहुँच कर, बड चड कर के भाग लिए, पालकों ने शाला के लगे टी एल एम मेला में रखी समाग्री को देख कर, शाला के बच्चों और शिक्षकों की बड़ी सराहना किए. अभिभावकों ने कहा है कि, पहली बार हमारे लोगों को ऐसा मौका मिला है कि, आज हम लोग शाला स्तर पर लगे मेले का आनंद ले रहे हैं. शाला के टी एल एम मेला में उपस्थित हुए. सुरेन्द्र सोधिया अध्यक्ष एस एम सी उर्मिला साकेत सदस्य भारत पटेल, पंच राधा, राजकुमार पटेल, पंच जीतू पटेल, सुनील पटेल, संदीप कुमार, साकेत, सुनीता सोधिया, अध्यक्ष स्वसहायता समूह सियाशरण साकेत, सदस्य वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, सचिव ग्राम पंचायत सुआ, विनोद कुमार पटेल. शाला प्रभारी जे डी सर प्राथमिक शिक्षक के आलवा 50 अभिभावकों ने प्रदर्शनी देखी, और आनंद लिए.

Share This Article
Leave a Comment