बरेली में मैजिक पेन से यात्रियों के साथ-साथ परिवहन निगम को चूना लगाने वाले संविदा परिचालक पकड़े गए। केंद्र प्रभारी ने रुहेलखंड और बरेली डिपो के परिचालकों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
परिवहन निगम के परिचालक मैजिक पेन से यात्रियों को हस्तलिखित टिकट काटते है ।
जो कि थोड़ी देर में मिट जाता है । वेबिल पर भी ब्योरा मैजिक पेन से भरते थे। रास्ते में अगर कोई चेकिंग हो जाए तो वेबिल दिखा देते थे लेकिन धूप, गर्मी या बल्ब की रोशनी में वेबिल की लिखावट गायब हो जाती थी। ड्यूटी पूरी होने के बाद परिचालक सामान्य पेन से वेबिल में कमाई के मनमाफिक आंकड़े लिखकर जमा कर देते थे।
आंकड़ों में हेरफेर करके रुपये अपनी जेब में रख लेते थे। जिसके बाद केन्द्र प्रभारी के मामला संज्ञान में आया। तो उन्होंने संविदा परिचालकों से पूछताछ की। जिसके बाद बारादरी थाने में बरेली और रुहेलखंड डिपो के संविदा परिचालक, संजय कुमार, आशुतोष कुमार, शिव मंगल और विजेन्द्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है