https://youtu.be/fLe9aTHbEo4
–पिछले आठ तारीख को प्रतापगंज थाना क्षेत्र मे हुए ट्रिपल सामूहिक दुष्कर्म फिर एक पीड़िता कि हत्या मामले मे लोगों क़ा आक्रोश भड़कता जा रहा है ‘ जिले मे हर दिन लोग इस मामले के विरोध मे धरना प्रदर्शन और आक्रोश मार्च कर प्रशासन के विरुद्ध गोलबंद हो रहे हैं , इसी कड़ी मे आज करनी सेना फ्रेंड्स ऑफ आनंद और कोसी झेत्रिय युवा शक्ती के कार्यकर्ता के द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया , आक्रोश मार्च सदर बजार के विभिन्न मार्गो से गुजर कर समहर्नालय गेट पर समाप्त हुई इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हाथ मे तख्ती लिए दोषी के विरुद्ध जल्द कर्रवाई करने की मांग कर रहे थे , इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि रेप मामले मे पुलिस आज तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे पुलिस प्रशासन की उदासीनता स्पष्ट हो रही है , प्रदर्शन कारियों ने कहा की दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए नहीं तो वे लोग आंदोलन करते रहेंगे जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता .
सुपौल-ट्रिपल रेप और हत्या के विरोध मे आक्रोश मार्च-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ सलाउद्दीन
Leave a Comment Leave a Comment