कलेक्टर द्वारा प्रकरणों का त्वरित निवाकरण करने के निर्देश दिये गये-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 27 at 5.05.17 PM

जनसुनवाई में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए

झाबुआ , कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव द्वारा जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आये रहवासीयों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये गये आज कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए। प्रार्थी श्रीमती लालीबेन गोहर अली निवासी काकनवानी गणेश पुरा पुलिस थाना काकनवानी तहसील थांदला द्वारा जयनारायण पिता परशुराम शाक्य जो सोसायटी में नोकरी करता है। ब्याज देने की लालच देकर पाॅच लाख पचास हजार रूपए ले लिए प्रार्थी द्वारा पैसे वापस मांगे जाने पर पैसे वापस न किए जाकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है इसलिए प्रार्थी द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतू आवेदन प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थी बाबूलाल सिंगाड द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत भूमि का पटृा दिलाने के संबंध में आवेदन प्रसतुत किया गया। प्रार्थी रमेश पिता भेरा डामर, निवासी ग्राम जामली तहसील पेटलावद द्वारा सीमांकन पंचनामा प्रतिवेदन गिरधावर पटवारी द्वारा प्रकरण पेश नही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया । प्रार्थी श्रीमती तोला पति स्व. जाम्बु निनामा ग्राम बलवन बडी द्वारा पति की मृत्यु होने से शासन की संबंध योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान कर प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रदान किया गया है। प्रार्थी श्रीमती अमलु पति मन्ना भूरिया द्वारा वन अधिकार पटृा प्रमाण -पत्र प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत है। प्रार्थी श्रीमती सुकलीबाई प्रेमचंद्र गामड. निवासी हमीरगढ सरपंच अभ्यार्थी जनपद पेटलावद द्वारा पंचायत चुनाव के सरपंच पद के लिए अभ्यार्थियों द्वारा मतगणना में गड़बड़ी करके मतपत्र गायब कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थि सालिया पिता नाथिया पारगी निवासी ग्राम काकनवानी तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा कपील कुप निर्माण अन्तर्गत स्वीकृती राशि 2 लाख 45 हजार रूपए में से 1 लाख रू ही प्राप्त होने व शेष राशि 2 वर्ष पश्चात भी नही मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी कमलेश बारिया द्वारा न्यायालय अनुविभागिय अधिकारी झाबुआ के द्वारा पुलिस थाना राणापुर के द्वारा आज दिनांक तक अरेस्ट पेश नही किया गया है प्रकरण का तत्काल निराकरण करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस एस़ मुजाल्दा, एसडीएम सुनील कुमार झा डिप्टी कलेक्टर तरूण जैन एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment