बहेड़ी में मुस्लिम समुदाय ने कांवरियों का स्वागत फूलों से किया ।हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे बहेड़ी के कांवरियों का स्वागत बहेड़ी के नैनीताल रोड पर निकट अकबर शहीद बाबा के दरगाह के पास मुस्लिम समुदाय ने किया ।हाथों में फूल लिये मुस्लिम लोग कावरियों पर बरसा रहे थे ।बहेड़ी के हिन्दू मुस्लिम ने आपसी भाईचारा की एक मिसाल पेश की।
इस दौरान एस डी एम तारुल परार, सी ओ तेजवीर सिंह ,इंस्पेक्टर बहेड़ी यतेंद्र भड़ाना, नसीम नियाज़ी, नईम अहमद,आदि मौजूद रहे।