पांच प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होगी-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
logo

 

मेरा वोट ही मेरा भविष्य-एक वोट में शक्ति है,
पॉच प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित होगी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी सोमेश मिश्रा के द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देश जारी किये है, जिसमे ऐजुकेशनल इंस्टीट्यूशन इन द नैशनल वोटर्स अवेरनेस कॉन्टेस्ट के अन्तर्गत दी गई थीम माय वोट इज माय फ्यूचर – पॉवर ऑफ वन वोट पर 5 प्रकार की प्रतियोगिताएं जिसमें क्विज कॉन्टेस्ट, सांग कॉन्टेस्ट, विडियों मेकिंग कॉन्टेस्ट, पोस्टर डिजाईन कॉन्टेस्ट, और स्लोगन कॉन्टेस्ट सभी ग्रुप के लिये आयोजित की जाना है। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले को अपना पंजीयन आयोग की वेबसाईट ( https://ecisveep.nic.in/contest/) पर करना है, तथा प्रविष्टि आयोग के ई-मेल आई डी ( voer-contest@eic.gov.in) से भेजी जाना है।

Share This Article
Leave a Comment