सिंगरौली /मध्यान्ह भोजन योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को निःशुल्क मूंग का वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 18 मई को करेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा किसान कल्याण योजना अन्तर्गत लगभग 82 लाख कृषक परिवारों को 17 हजार करोड़ से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की जायेगी। रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा मध्यान्ह भोजन अन्तर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को बैग में निःशुल्क मूंग का वितरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना सभी उचित मूल्य दुकानों में योजना के अन्तर्गत वितरित किये जाने वाले मूंग वितरण कार्यक्रम से संबंधित फ्लैक्स, बैनर लगाने तथा व्यवस्थित ढंग से समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं।