बरेली में सेवानिवृत्त शिक्षक पति को उसकी पत्नी परेशान कर रही है। वह न तो उसे खाना देती है न ही उसका कहा मानती है। सुबह घर से निकलने के बाद वह रात में घर आती है। जब पति उससे कुछ पूछता है तो उसके साथ मारपीट करती है। पीड़ित ने पत्नी पर ये आरोप लगाए हैं। मामले की शिकायत एसएसपी से की है।
बारादरी के एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने बताया कि उनकी पत्नी उसे परेशान करती है। वह बीमारी के कारण ज्यादा कामकाज नहीं कर पाते हैं। पत्नी उन्हें ताना मारती है। जब विरोध करता हूं तो मारपीट करती है। आरोप है कि परेशान करने के लिए खाने में मिर्च तेज कर देती है। इससे उसके लीवर और आंतों में सूजन आ गई है।
कुछ दिन पहले ही उसने एक ऑप्रेशन कराया है। जबरन तलाक देने का दबाव बना रही है। पति का कहना है कि यदि उसे सही समय पर खाना नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा। पति ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है।