दो एटीएम को चोरों ने बनाया अपना निशाना-आंचलिक ख़बरें-मोहित साहू

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 105

दोनों एटीएम को चोरों ने बनाया अपना निशाना

इस वक्त की बड़ी खबर जिला शिवपुरी फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है यहां रात्रि में चोरों ने दोनों एटीएम को बनाया अपना निशाना पहला एटीएम ग्वालियर बाईपास के पास राधिका पैलेस के सामने जहां से कटर मशीन से काटकर एटीएम से 22 लॉक 89000 निकाल ले गए दूसरा एटीएम कमला गंज सब्जी मंडी के सामने कटर मशीन से काटकर 19 लाख 26 हजार 500 सो रुपए निकाल कर ले उड़े इस तरह से चोरों ने दोनों एटीएम को अपना निशाना बना लिया सुबह होते ही एटीएम सफाई करने आया युवक ने देखा एटीएम की शटर लगी हुई थी पास में दुकानदारों से पूछा दुकानदारों ने बताया हमें मालूम नहीं है सटर क्यों बंद है जब एटीएम की शटर खोल कर देखा तो एटीएम कटा हुआ पड़ा था उसमें देखा 22 लाख 89000 रुपए साफ हो गए इसी तरह से दूसरा एटीएम कमला गंज सब्जी मंडी के सामने है वहां भी सटर खोल कर देखा तो उस एटीएम से 19 लाख 26000 हजार 500 रुपए चोर ले गए जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई आनन-फानन में आए एडिशनल एसपी प्रवीण भूरिया एसडीओपी अजय भार्गव कोतवाली टीआई सुनील खमरिया फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ए एसआई आशीष खन्ना मैं स्टाफ के साथ ग्वालियर बायपास राधिका पैलेस के सामने एटीएम पर पहुंच गए पहुंचते ही जांच अभी चालू है देखिए क्या कहना है एसडीओपी अजय भार्गव का

 

Share This Article
Leave a Comment