कलेक्टर ने एन्टी माफिया अभियान के तहत की कार्यवाही
बुलेट गैंग के सरगना के घर पर चला बुलडोजर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन पर मप्र में चलये जा रहे एन्टी माफिया अभियान के अतंर्गत कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा अपराधी एवं माफियों के विरूद्ध की जा रही कडी कार्यवाही के क्रम में आज एन्टी माफिया अभियान के तहत धारा 248 के तहत बुलेट गैंग के सरगना सादिक उर्फ कटोली के इस्लामपुरा मंडी के पीछे स्थित घर को बुलडोजर चलाकर तोडने की कार्यवाही की गई। अपराधी सादिक उर्फ कटोली मर्डर, ब्लैकमेलिंग और बसों में आगजनी के मामले में फरार चल रहा है। फरार आरोपी पर पुलिस की ओर से भी 10 हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया हुआ है। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा द्वारा तहसीलदार श्री संजय जैन को नगरपालिका एवं पुलिस अमले के साथ मौके पर भेजकर धारा 248 के तहत सरकारी भूमि पर बनाये गये अपराधी के मकान को तोडने की कार्यवाही की गई है।