नगर परिषद में दिनदहाड़े सट्टा पर्ची कट रही है, प्रशासन मौन क्यों?-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 162

सट्टा किंग द्वारा नगर परिषद में सट्टा चलाया जा रहा है, पर पुलिस प्रशासन जान के भी अनजान बनी हुई है. यह प्रतिदिन सट्टा पर्ची प्रशासन की नाक के नीचे काटते हैं. जानकार सूत्र बताते हैं, बिना पुलिस के सहमति से सट्टा कारवार पर लगाम नहीं लग सकती. सट्टा किंग पुलिस को मोटी मोटी रकम से मुंह बंद कर देते हैं. यह सट्टा किंग है. सट्टा किंग बिंदु दुकान संचालक नगर परिषद नागौद. सट्टा किंग विनीत गुप्ता, सट्टा किंग,अमित गुप्ता, सट्टा किंग पंकज साहू, सट्टा किंग पुरानी गल्ला मंडी के अंदर मोनू बुनकर निवासी शास्त्री नगर संभालता है गद्दी. सट्टा किंग बबलू शुक्ला, ये सभी नागौद के सट्टा किंग हैं.

Share This Article
Leave a Comment