पूर्व विधायक पिरोनिया ने बीकर एंव खिरियाधौधूं में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 27 at 10.00.19 PM

 

भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने विगत दिवस भांडेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बीकर एंव खिरियाधौधूं में आयोजित श्रीमद भागबत सम्मेलन मैं संतजनों का सममान किया तथा श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का स्र्बण किया | भागवताचार्य प्रभूदयाल शास्त्री
इस अवसर पर क्रष्ण ,सुदामा चरित्र का वर्णन किया | उन्होने मिञता का मार्मिक वर्णन किया | शास्त्री जी ने कहा कि भगवान श्रीराम ने माता पिता की आज्ञा का अनुसरण कर समाज को दिशा देने का काम किया । इससे हम सब लोग भी अपने परिजनों का आदर सम्मान करना सीखें । उन्होंने कहा कि भाई से भाई का प्रेम तथा समाज चरित्र का भाव हमें रामायण से सीखने को मिलता है ।
पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि माताएं बहने अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए उन पर ध्यान दें, क्योंकि संस्कारवान नागरिको से ही संस्कारवान समाज का निर्माण होता है ।

पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने कथा वाचक एवं संतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । अवसर पर ग्राम वासियों पूर्व विधायक पिरोनिया का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर किसानमोर्चा के मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री वीर सिंह यादव, मंडल महामंत्री संतोष दांगी, रमेश चंद्र सैन ,कमेस तिवारी ,परवेस तिवारी, महामंत्री नारायण सिंह यादव वरिष्ठ भाजपा नेता, शोभाराम सरपंच ,शिव कुमार दुबे, प्रवेश तिवारी ,कमलेश तिवारी ,रामनरेश दांगी ,नारायण सिंह यादव ,सुनील दुबे ,दशरथ सिंह यादव ,हुकुम सिंह नागिल, उत्तम सिंह पहलवान ,राजेंद्र सिंह यादव, अतर सिंह पटेल ,संतोष दुबे, श्याम दीक्षित ,दयाल कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा ,आसाराम गुप्ता ,राजू सरपंच करा, रामदयाल कुशवाहा ,भूरे सिंह यादव, कैलाश यादव ,सुरेश यादव, घनश्याम यादव ,दशरथ सिंह यादव ,सुमित यादव ,गोविंद सिंह यादव, अजमेर सिंह यादव, दलबीर सिंह यादव, रामेंद्र सिंह यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव जगमोहन यादव ,कैलाश दुबे, नाथूराम ,पहलाद यादव, पवन यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment