सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बुधवार 1 दिसम्बर को सेवा सहकारी समिति मोहगांव सड़क का निरीक्षण कर भंडारित यूरिया, एनपीके की स्थिति का अवलोकन कर स्थानीय किसानों की मांग के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। अनुविभागीय अधिकारी कुरई सोनल मरावी, उप संचालक कृषि मौरिस नाथ एवं सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग आशा उपवंशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी- कर्मचारियों की उपस्थिति रही।