महिला सशक्तिकरण साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया-आंचलिक ख़बरें-दीपक कुमार

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 09 at 5.59.27 PM

 

राष्ट्रीय साहित्यिक व सामाजिक संस्था आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में धर्मपाल गाँधी की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। खबर उत्तर प्रदेश के अमरोहा से जहां ऑनलाइन आयोजित महिला सशक्तिकरण साहित्य सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से कवि, लेखक,सामाजिक कार्यकर्ताओं और साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री कमल धमीजा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रीति समकित सुराना व विशिष्ट अतिथि मातृभूमि राष्ट्र संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा विदुषी बेला पारीख और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. माया सिंह ‘माया’ रहीं। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कवय्त्रियों ने कविता, गजल और गीतों की शानदार प्रस्तुति पेश कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बना दिया।WhatsApp Image 2022 03 09 at 5.59.27 PM 1
अमरोहा से मुजाहिद चौधरी एडवोकेट ने महिलाओं के सम्मान में कई रचनाएं प्रस्तुत कीं, उन्होंने महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा, जग के सारे तोड़ के बंधन आगे बढ़ । तेरा है ये तेरा तन, मन आगे बढ़ ।। झूठे सच्चे आरोपों से मत घबरा । खुद को तू अनमोल समझ कर आगे बढ़ ।। सम्मेलन में शामिल सभी साहित्यकारों ने एक से अनेक रचनाएं पेश कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। प्रयागराज से सुप्रसिद्ध कवयित्री महादेवी वर्मा की शिष्या कविता उपाध्याय सहित डॉ. उपासना पाण्डेय, खुशी, रेनू मिश्रा ‘दीपशिखा’, महक जौनपुरी, डॉ.नीलिमा मिश्रा ने भाग लिया, उत्तराखंड नैनीताल से अमृता पाण्डेय व जम्मू कश्मीर से अनु अत्री ‘याद फरीदाबाद से कमल धमीजा,लखनऊ से एडवोकेट अनुजा मिश्रा,कानपुर से डॉ. कनक लता गौड़, वाराणसी से मणि बेन द्विवेदी, गाजियाबाद से सुप्रिया सिंह वीणा, दिल्ली से चंद्रमणि ‘मणिका’ व गुरुग्राम से मोनिका शर्मा,हसनपुर अमरोहा से मुजाहिद चौधरी एडवोकेट, भिवाड़ी से राजेंद्र कुमार, गुजरात राजकोट से अल्पा मेहता,उरई/जालौन से डॉ. माया सिंह ‘माया’, कटक ओडिशा से संघमित्रा राएगुरू, झुन्झुनूं राजस्थान से सुरेश कुमार नारनौलिया, सुनील गांधी,भागमती कांटीवाल व अशोक जोरासिया,गोवा से विकास कुमार,अलीगढ़ से अभय सिंह अभय, गुरुग्राम हरियाणा से गौरव सुनील शर्मा आदि साहित्यकारों ने सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रयागराज से श्रीमती रेनू मिश्रा दीपशिखा ने किया।
मुजाहिद चौधरी एडवोकेट अध्यक्ष आदर्श समाज समिति पश्चिमी उ.प्र.

Share This Article
Leave a Comment