तृतीय विधायक ट्रॉफी का आयोजन फुटबॉल एवं कबड्डी के मैच हुए-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 09 at 6.43.58 PM

 

झाबुआ: युवाओं को खेल भावनाओं से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्ष अनुसार आयोजित होने वाली कांतिलाल भूरिया विधायक ट्रॉफी का शुभारंभ बुधवार को कॉलेज ग्राउंड पर हुआ जिसमें फुटबॉल की आठ टीमें जिले की प्रतियोगिता में शामिल हुई वही कबड्डी प्रतियोगिता मैं जिले की आठ टीमों ने भाग लिया जिसमें दो दिवसीय टूर्नामेंट में फाइनल मैच आजाद क्लब झाबुआ एवं यूथ क्लब झाबुआ के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें विजेता यूथ क्लब झाबुआ रही उपविजेता आजाद क्लब झाबुआ रही जिसने विधायक ट्रॉफी कप पर कब्जा किया कबड्डी प्रतियोगिता में पारा गोला पिटोल दोतड राणापुर पेटलावद की टीमों ने भाग लिया जिसमें कबड्डी स्पर्धा में फाइनल मैच बजरंग कबड्डी टीम विजय रही उपविजेता राणापुर कबड्डी टीम रहीWhatsApp Image 2022 03 09 at 6.43.11 PM
आयोजित विधायक ट्रॉफी स्पर्धा का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता कार्यवाहक अध्यक्ष रूप सिंह डामोर संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाभर बबलू कटारा के आतिथ्य में हुआ
गुरुवार को समापन के अवसर पर डॉ विक्रांत भूरिया जिला औद्योगिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोहर भंडारी नगर पालिका अध्यक्षा मनु डोडियार शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना जिला युंवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर उपस्थित थे WhatsApp Image 2022 03 09 at 6.43.10 PMआयोजित तृतीय विधायक ट्रॉफी के आयोजन में खेल युवक कल्याण केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों का वह पूर्ण रुप से सहयोग रहा विजेता टीमों को 11 111 उप विजेता टीम को 7777 व टूर्नामेंट कप व शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया बेस्ट गोलकीपर बेस्ट खिलाड़ी का भी शील्ड देकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिट वेल समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र शाह पार्षद रशीद कुरेशी मालू डोडियार गुफरान कुरेशी वसीम सैयद दीपू डोडियार रोहित हटीला किलू भूरिया दिनेश सिगार वीरेंद्र गणावा बंटी परमार प्रदीप भाबोर आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment