पूर्व मंत्री पीसी शर्मा विधायक आरिफ मसूद को किया गिरफ्तारी बिजली के बढ़ते बिलों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
भोपाल – मध्यप्रदेश मे शिवराज सरकार द्वारा, आम जनता को बढ़ते हुए बिजली के बिल के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इसको लेकर पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद ने, आज रोशनपुरा चौराहे पर शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे. शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, पीसी शर्मा और आरिफ मसूद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस प्रदर्शन पर नेता द्वितीय ने कहा कि, शिवराज सरकार आम जनता को लूट रही है, बिजली के बिल गरीब बस्तियों में लाखो रुपए के आ रहे हैं, जिससे आम जनता तिरस है.