मध्य प्रदेश के स्टेट हेड मनीष गर्ग को कल देख लेने की धमकी दी गई है जब मनीष गर्ग महाकौशल से सपना आ रही थी तो उनकी मैडम के मोबाइल में अनजान नंबर आया जिसमें कहा गया समझ में नहीं आता तू बार-बार खबरें निकाल रहा है सूत्रों के अनुसार वाह गुंडा किस का आदमी है शायद उसके पिता नगर सेना में है कारण अज्ञात है इसलिए कलेक्टर और एसपी साहब से निवेदन है की इस और ध्यान देवें
आंचलिक खबर के स्टेट हेड को जान से मारने की धमकी दी गई-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
