जनता शासन स्वयं चलाएं, बूथ पर जाकर बटन दबाएं- जिला अधिकारी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

Aanchalik Khabre
6 Min Read
WhatsApp Image 2022 02 21 at 1.39.13 PM 1

 

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मणिकुंज वार्ड में परिक्रमा अभियान के अंतर्गत कर्वी नगर में वार्ड वार चलाए जा रहे भ्रमण अभियान के 21 वे दिन आज दिनांक 21 फरवरी को वार्ड के प्रत्येक घर जाकर जिला प्रशासन की टोली के द्वारा मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा यह लोकतंत्र जनता के द्वारा चुना जाता है और यह जनता का शासन होता है। आप बूथ पर जाकर अपने मनचाहे प्रतिनिधि को बटन दबाकर मतदान करें। कहा कि 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें कहा कि गत वर्ष 50 प्रतिशत लोग वोट नहीं दिए जो लोग 50 प्रतिशत मतदान नहीं किए वे लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कठिनाइयां होती हैं लेकिन इसको इग्नोर कर मतदान करें। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की कठिनाइयों को देखते हुए कुछ सहुलियत भी की हैं। मतदान में दो समस्याएं आती हैं जिसमें एक पर्ची और दूसरा पहचान पत्र होता है जिसमें बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से पर्ची घर-घर समय से पहुंचाई जा रही है एवं मतदाता पहचान पंत्र अगर नहीं समय से पहुंच पाया है तो आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड आदि विकल्प दिए गए हैं।WhatsApp Image 2022 02 21 at 1.39.10 PM पर्ची में अगर कठिनाई होती है तो बूथ लेबल अधिकारी, बूथ पर बैठे रहेंगे वहां पर आपकी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर आपको कठिनाई नहीं होगी इसका भी समाधान है। आप मोटरसाइकिल, साइकिल, ई-रिक्शा आदि से मतदान स्थल पर 100 मीटर की दूरी पर खड़ा करके मतदान कर सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने समय 1 घंटा बढ़ा दिया है जिससे कोई परेशानी न हो। जो लोग नहीं आए थे उनसे विशेष अपील है कि सभी लोग आए कोई छूटने ना पाए। उन्होंने कहा कि उस दिन स्कूल कॉलेज, कार्यालय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। उन्होंने कहा की आयोग ने व्यापक तैयारी की है इतनी बड़ी व्यवस्थाओं में तटस्थ न रहे, आलस्य हीन न रहे है। जिस प्रकार से मकान एक – एक ईट से बनाता है उसी प्रकार लोकतंत्र एक – एक वोट से बनेगा है। मुझे गर्व है कि हम लोकतंत्र में हैं अपना शासक चुनने का अधिकार है किसी का कोई दबाव नहीं है आप अपने मन के अनुसार मतदान करें। हमारे देश, प्रदेश, जिला, गांव इसी लोकतंत्र की प्रक्रिया से चलता है। यह अवसर 5 साल में एक बार आता है इस मतदान को आप समझे। एक वोट की वैल्यू को समझें कोई छोटा न बड़ा है लोकतंत्र में सब समान है। लोकतंत्र के महल को बनाने के लिए एक-एक वोट दें। हमारे बूथ लेबल अधिकारी सहायता करेंगे। मेरा आपसे आग्रह है कि 27 फरवरी को अवश्य मतदान करें। इस अभियान में नगर पालिका एवं अधिकारीगण लगे हुए हैं आप मतदान अवश्य करें एवं शत-प्रतिशत करें। चौपाल में बैठे जनसमूह ने भी आश्वस्त कराया कि हम लोग शत-प्रतिशत मतदान करने जरूर जाएंगे।अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि 27 फरवरी को मतदान होगा हम लोग अपनी टोली बीएलओ एवं अधिकारियों के साथ जिला अधिकारी के दिशा निर्देश में गांव एवं वार्डों का भ्रमण कर रहे हैं ऐसा कोई भी मोहल्ला नहीं बचा है हम लोग शाम को ग्रामों में जाते हैं क्या कारण था कि पिछले मतदान में कम मत प्रतिशत रहा। WhatsApp Image 2022 02 21 at 1.39.11 PMइस चुनाव में आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करें कोई भी असुविधा हो तो आप बीएलओ से मिलकर समाधान करें। पर्चियां समय पर बांट दी जा रही है कुछ कठिनाइयां होती हैं लेकिन अनिच्छा, आलस्य,मन का नकारात्मक छोड़कर जाएं। यह 5 साल में एक बार अवसर आता है इस मौका का फायदा उठाएं महिलाएं भी अधिक से अधिक मतदान करें। चुनाव आयोग ने समय 1 घंटा बढ़ा दिया है जिससे आप लोग शत-प्रतिशत मतदान करें। उप जिलाधिकारी पूजा यादव ने बताया कि 27 फरवरी को मतदान है जो अगले रविवार को होना है विधानसभा के अपने प्रतिनिधि चुनेंगे जो सरकार में रहकर नीतियां बनाते हैं यहां पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है आप लोगों से मेरी अपील है कि अधिक से अधिक मतदान करें। अगर पर्ची नहीं मिली है उसे जल्द ही मिल जाएगी उन्होंने कहा कि मतदान का समय बढ़ा दिया गया है आप मतदान पहचान पत्र नहीं है तो आप विकल्प के रूप में पासबुक, मनरेगा, जॉब कार्ड, डीएल, पासबुक आदि से मतदान कर सकते हैं। इसे महापर्व के रूप में मनाए एवं मोहल्लों एवं गांव के लोग शत-प्रतिशत मतदान करें।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार कर्वी आर0एन0 र्मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी बूथ लेबल ऑफिसर आमजन मौजूद रहे

Share This Article
Leave a Comment