जिला कटनी – सिलौंडी क्षेत्र में बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र के साथ इटौली कजिंया इमलैई में सदस्यता अभियान हुआ । विधायक के कार्यों से प्रभावित होकर नये सदस्य जोड़ गये साथ ही विधायक ने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना। विधायक ने सिलौंडी के प्रसिद्ध बाला जी मंदिर में दर्शन किये । क्षेत्रीय लोगों ने बिजली बिल बढ़कर आने के कारण हो रही दिक्कत एवं मकानों के ऊपर से बिजली की सर्विस तार को अलग कराने के लिए अगवत कराया । साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने की मांग की है ।जिसमे डॉ शुसील राय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष,मंडलम अध्यक्ष नीरज राय ,युवा कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष रवि अवस्थी ,अश्वनी राय ,कमलेश रजक, रघवीर सिंह, सुरेंद्र दुबे,सतीश दुबे पिंटू तिवारी अखलेश राजभर, रिकूं तिवारी , सेक्टर अध्यक्ष विकास जैन कछारगाव बड़ा साथ में रहे है ।