खबर का असर जल्द दर्ज हो सकता है धारा 420 का मामला-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 01 19 at 1.55.04 PM 1

 

मैहर बहु चर्चित वार्ड नंबर 21 में
माँ शारदा सहकारी मर्यादिय समिति की करोडो रूपये की बेस कीमती जमीन के फर्जी वाडे में जल्द दर्ज होगी एफ आई आर फर्जीवाड़े का मामला
सतना पुलिस अधीक्षक आसुतोष गुप्ता ने मामले के जांच के दिए आदेश मैहर थाना प्रभारी अनिमेष दिवेदी को मिली जांच
आवास विहीन मैहर सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों के लिए आवंटित जमीन को फर्जी कूट रचित दस्तावेज तैयार करके बेचने का मामला
ज्ञानबिहार स्कुल के संचालक मनोज रजक तात्कालिक समिति के अध्यछ ने प्लाट को कृषि भूमि बता कर पहले से आवंटित जमीन को सतना के बड़े कारोबारी नरेश कैला को बेचीं थी
इतना ही नही शासकीय मलिन बस्ती नक्सा में दर्ज भूमि में भी कब्जा कर अवैध प्लाटिंग कर के बेच दिया गया
इसके अतिरिक्त सड़क मार्ग के आलावा पार्क की जमीन को भी बेच दिया गया
इस मामले में पूर्व में पी एम इंटोडिया की शिकायत पर सुरु हुई जांच सूत्रों के अनुसार
अब दो और शिकायत करता ने भी दर्ज की सतना कलेक्टर और थाना प्रभारी से शिकायत
117 प्लाट में अब तक तीन शिकायत करता आये सामने
सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मैहर थाना प्रभारी को इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं इस मामले में थाना प्रभारी ने जांच शुरू कर दी है इसके पूर्व में मैहर एसडीएम ने भी तहसीलदार को जांच के आदेश दिए थे जिसमें अब तक पटवारी ने अपनी जांच रिपोर्ट नही सौपी हैं
इस मामले में थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी का कहना है कि मामले की जांच आई है जिस पर मनोज रजक के ऊपर आरोप है कि उसके द्वारा कूट रचित दस्ता वेज तैयार कर पहले से बिके प्लाट को फर्जी दस्तावेज तैयार करके बिना अनुमति के जमीन को बेच दिया गया था इस मामले पर सभी लोगों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं जांच उपरांत सिद्ध होने पर फर्जीवाडे ठगी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

Share This Article
Leave a Comment