उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में तीसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया। एटा की आज चारों विधानसभाओं एटा सदर,अलीगंज,जलेसर,और मारहरा विधानसभाओं में सुबह से ही मतदान शुरू हो चुका है। जिला प्रशासन ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। एटा जिले में टोटल 1282696 मतदाता है 1643 मत दे स्थलों पर जो कि मतदान करेंगे. जनपद में कुल 984 मतदान केंद्रों का वेबकास्टिंग हो रहा है। जिले में 330 मत देय स्थल क्रिटिकल चिन्हित किए गए। जहां पर पैरामिलिट्री फोर्स और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। चुनाव आयोग के मानकों को ध्यान में रखते हुए जनपद में संवेदनशील मतदान केंद्रों में ड्रोन कैमरा से निगरानी भी कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त जिले के अधिकांश पोलिंग बूथों पर कैमरे लगाए गए हैं. केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं. स्टेटस सेक्टर जोनल और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ओं की तैनाती की गई है. पीडब्ल्यूडी और वेद मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए वॉलिंटियर लगाए गए हैं. मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कोविड-19 कोविड हेल्प डेस्क भी बनाया गया है सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.