सदर विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों पर होंगी कार्यवाही,सपा जिलाध्यक्ष ने दी जानकारी-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
1 Min Read
logo

चित्रकूट। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदर विधायक अनिल प्रधान ने विधानसभा में सदर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जिले की विभिन्न समस्याओं और जनपद में विकास संबंधी योजनाओं को स्थापित कराने के लिए पर प्रश्न उठाया था। जिनमें से लगभग एक दर्जन मुद्दों और याचिकाओं को सदन ने स्वीकार करते हुए शीघ्र-अतिशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बताया कि सदर विधायक अनिल प्रधान द्वारा विधानसभा पटल पर उठाए गए विभिन्न मुद्दों में जनपद के उद्यान विभाग द्वारा बागवानी पर हो रहे भ्रष्टाचार, ग्राम पंचायत भैसौंधा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण, ग्राम पंचायत खमरिया अंतर्गत मजरे कोलुआ में विद्युतीकरण, ग्राम पंचायत मऊ बा में बालिकाओं के पठन-पाठन के लिए बालिका इंटर कॉलेज की स्थापना, जनपद चित्रकूट की जीवन रेखा कहीं जाने वाली मंदाकिनी नदी के सूखने से दो दर्जन से भी ज्यादा गांव में उत्पन्न होने वाले पेयजल संकट का मामला शामिल है।

Share This Article
Leave a Comment