वन मंत्री के प्रभार वाले जिले में, वन विभाग के अधिकारियों की शह पर चल रहा जंगलराज. खखरा की इसी खदान में तीन दिन पहले, वन विभाग के अधिकारियों ने की थी कागजी कार्यवाही. अभी भी हजारों की संख्या में मौके पर पड़ी है, लाखों रुपयों की पटिया, लेकिन अवैध खदान में अधिकारियों के छापा मारने के बाद, माफिया ने फिर शुरू किया काम. अवैध माल उठाने के प्रति पटिया 10 रुपये की कर ली सेटिंग, इसी सेटिंग के दम पर माफिया है बेखौफ। माफिया को अवैध माल उठाने के लिए दी गयी है मोहलत, माफिया ने खखरा में कई एकड़ के जंगल को कर दिया गया है खोखला।