मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी की स्मैक माफिया पर धमाकेदार कार्यबाही
महिला डीएसपी पूनम थापा के साथ पुलिस ने स्मैक माफिया के घर मे घुसकर दी दबिस
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एबम एस.डी.ओ.पी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में महिला डी.एस.पी पूनम थापा के साथ मिलकर मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी ने अल्प सुबह 5 बजे स्मैक माफिया के घर दबिश देकर बड़ी मात्रा में स्मैक ओर स्मैक माफियाओं मीना एवम मथुरा सोलंकी को गिरफ्तार किया एवं स्मैक माफिया आदिल के घर भी दबिस दी गयी खबर लिखे जाने तक कार्यबाही जारी बताई जा रही है ।