पुलिस ने स्मैक माफिया के घर मे घुसकर दी दबिस-आँचलिक ख़बरें-अटल तिवारी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 33

 

मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी की स्मैक माफिया पर धमाकेदार कार्यबाही

महिला डीएसपी पूनम थापा के साथ पुलिस ने स्मैक माफिया के घर मे घुसकर दी दबिस

 

पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एबम एस.डी.ओ.पी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में महिला डी.एस.पी पूनम थापा के साथ मिलकर मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी ने अल्प सुबह 5 बजे स्मैक माफिया के घर दबिश देकर बड़ी मात्रा में स्मैक ओर स्मैक माफियाओं मीना एवम मथुरा सोलंकी को गिरफ्तार किया एवं स्मैक माफिया आदिल के घर भी दबिस दी गयी खबर लिखे जाने तक कार्यबाही जारी बताई जा रही है ।

Share This Article
Leave a Comment