बदनामी के भय से नहर में कूदी थी नर्सिंग कि छात्रा आरोपी हुए गिरफ्तार, और तीन कि पुलिस तलाश जारी-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 14 at 3.37.57 PM

 

 

सिंगरौली, विंध्यनगर विगत दिवस गुरुवार के दिन की घटना सुबह-सुबह एनटीपीसी के कैनाल नहरमे कूद कर जान देने वाली नर्सिंग कि छात्रा के मामले में विंध्यनगर पुलिस ने घटना कि बारीकी से जांच पड़ताल के उपरांत आरोपियों के विरुद्ध भा. द. वि.धारा 306 के तहत अपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षकश्री वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन व टीआई यूपी सिंह के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाही में मामूली से बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक दूसरे से शेयर करने से दुखी हुई नर्सिंग की छात्रा सावित्री साहू ने बीते गुरुवार कि सुबह सेमरा बाबा स्थित कैनाल नहर में कूद गई थी जिसमे रेस्क्यू में भारी मसक्कत के बाद शुक्रवार कि सुबह छात्रा कि लाश मिली थी। एएसपी अनिल सोनकर व सीएसपी देवेस पाठक के सतत देखरेख में की गई कार्यवाही में आठ आरोपियों हुए गिरफ्तार। संतोष कुमार साहू पिता भोला प्रसाद साहू, महेश कुमार पिता राम जी साहू, राम कुमार पिता रामकरण, मानिकचंद पिता राम मनोहर, कृष्ण बिहारी पिता राम जन्म साहू, अरविंद कुमार पिता सुरजलाल साहू, सतेंद्र कुमार पिता दिनेश प्रसाद, संजय कुमार पिता दीनानाथ साहू, को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a Comment