जवाब का पलटवार नहीं रुका विकास,जिला भी बनेगा मैहर और होगा विंध्य का पुनर्निर्माण:- नारायण त्रिपाठी-
निजी कार्यक्रम के तहत मैहर आए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से मीडिया द्वारा मेहर विकास को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में श्री गौतम ने कहा की मैहर के विकास की कड़ी टूट चुकी है कमजोर पड़ चुकी है इसलिए मैहर का विकास बाधित हो रहा है।उन्होंने कहा की सरकार से सहयोग और सरकार का विरोध दोनों काम एक साथ नहीं हो सकते इस कारण से कहीं ना कहीं विकास प्रभावित हो रहा है।