झाबुआ, 18 अप्रेल 2022। नापतौल विभाग के नापतौल निरीक्षक कपिल कदम और नापतौल सहायक संजय पांचाल तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा द्वारा राणापूर में उपस्थित होकर झाबुआ रोड स्थित माँ शक्ति आईस केंडी पर अचानक निरीक्षण हेतु पहुँचे, जहाँ ग्राहक के रूप में नापतौल सहायक संजय पांचाल द्वारा कोल्डड्रिंक खरीदी की गई जिसमें 40/- रुपये की कोल्डड्रिंक के लिए 50/- विक्रेता द्वारा लिए गए। मौके पर ही नापतौल निरीक्षक द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द किया गया है।