जहरीली अंग्रेजी शराब पीने से तीन दोस्तों की हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-राहुल गुप्ता

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 36

 

फर्रुखाबाद : आलू पार्टी में शराब पी रहे तीन दोस्तों की हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पंहुचे जहाँ उन्हें डॉ ने मृत घोषित कर दिया गया | सूचना के बाद पुलिस नें मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की |

https://youtu.be/_k-7gTgFpm4

मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहिमलापुर निवासी 50 वर्षीय जितेन्द्र सिंह पुत्र रामचन्द्र, उनके परिवार का ही 26 वर्षीय मोनू पुत्र कोतवाल व जितेन्द्र का दोस्त ओमकार निवासी गीतापुरम कालौनी छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ही गांव भरतापुर से सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके से उन्होंने शराब खरीदी थी | मृतको के परिजनों ने बताया कि गाँव आकर सभी भुने आलुओं की आलू पार्टी में शराब पी रहे थे | तीनों लोगों कुछ शराब ही पी पायी थी वह सभी कुर्सी से नीचे जा गिरे गए | उन्हें परिजन गंभीर हालत में लेकर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल लेकर पंहुचे | जहाँ डॉक्टर ने तीनो को मृत घोषित कर दिया | वहीं जनपद कन्नौज के छिबरामऊ की सीतापुरम कॉलोनी निवासी मृतक ओमकार के परिजन उसका शव लेकर घर चले गये । जबकि जितेन्द्र और मोनू के परिजनों में कोहराम मच गया | जितेन्द्र की पत्नी सरला देवी व अविवाहित मोनू की माँ राधा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया | सूचना मिलने पर जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा समेत सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर, कोतवाल दिलीप कुमार विंद के साथ ही आबकारी विभाग की टीम आदि मौके पर पंहुच कर घटना की गहनता से जांच पड़ताल की |

पूरे घटनाक्रम पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गांव अहिमलापुर में आलू पार्टी में शराब पीने से 3 लोगों की हालत बिगड़ गई थी जिन्हें परिजन निजी अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया उन्होंने बताया कि मौके से ब्लू इंपीरियल अंग्रेजी शराब की एक हाफ बोतल एक पउआ बरामद हुआ है । जिसे सील कर दिया गया है । जिसकी फॉरेंसिक लैब से जांच कराई जाएगी । तथा वहीं जिस अंग्रेजी शराब के ठेके से से शराब खरीदी गई है वहां के सेल्समैन से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है । आखिर शराब कहां से खरीदी गई है । उन्होंने बताया कि शराब की बोतलों पर मौजूद बारकोड स्कैन कर लिए गए हैं । उन्होंने आगे बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तीनों की मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा फिलहाल मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।

Share This Article
Leave a Comment