यूपी के बरेली में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई | बताया जा रहा है कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक स्विफ्ट गाड़ी और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया | हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही स्विफ्ट गाड़ी में बैठे पांचो लोगों की मौत हो गई | सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांचो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , साथ ही शवों की शिनाख्त करके घटना की परिजनों को जानकारी दे दी है |
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार करीब 3:30 बजे प्रातः थाना इज्जतनगर के लालपुर चौकी अहलादपुर क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर एक स्विफ्ट गाड़ी नंबर UK 04 P 7788 जिसमें 05 व्यक्ति सवार थें जोकि रामनगर उत्तराखंड से हरदोई जा रहे थे। ग्राम लालपुर चौरहा पर स्विफ्ट अचानक आ गयी जिससे ट्रक नंबर PB 13 BN 4765 से आपस में टक्कर हो गई स्विफ्ट गाड़ी में बैठे पांचों व्यक्तियों 1.मो0 सगीर पुत्र मो0 इब्राहिम उम्र 35 वर्ष नि0 खेताड़ी रामनगर थाना कोतवाली जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड) 2.मुजम्मिल पुत्र तसब्बर उम्र 36 वर्ष नि0 भवानीगंज रामनगर थाना कोतवाली जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड) 3.मो0 ताहिर पुत्र नामालूम उम्र 40 वर्ष नि0 रामनगर थाना कोतवाली जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड) 4.इमरान खान पुत्र अखलाक खान उम्र 38 वर्ष नि0 भवानीगंज रामनगर थाना कोतवाली जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड) 5.मो0 फरीद पुत्र उबैदुर रहमान उम्र 35 वर्ष नि0 रामनगर थाना कोतवाली जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सभी मृत व्यक्तियों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा गया है।