महिला मोर्चा किरण गुप्ता के पति पर लगा हत्या का आरोप-आंचलिक ख़बरें-मोनू शर्मा

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 108

महिला मोर्चा किरण गुप्ता के पति पर लगा हत्या का आरोप, एवं घर में चोरी करने का एवं धमकाने का यह आरोप, सोना रायकवार पति स्वर्गीय हरीराम रायकवार 2 साल से हरी रायकवार को, किरण गुप्ता के पति सुमित् गुप्ता एवं विनीता रायकवार, जगदीश रायकवार और अन्य अज्ञात लोग हरीराम रायकवार को धमका रहे थे. गहोई वाटिका के पास उसकी जमीन एवं मकान था, उसको जबरन लेना चाह रहे थे. आए दिन उसके यहां गुंडागर्दी करने जाता था, किरण गुप्ता का पति सुमित दारू पीकर उसकी पत्नी से गलत बोलता था. वह बेचारे गरीब आदमी हरिराम रायकवार बहुत टेंशन में रहा. काफी बीमार हो गया. उसकी पत्नी उसको झांसी अपने रिश्तेदारों में इलाज कराने ले गई. और उसका वहां पर देहांत हो गया. हरिराम रायकवार की पत्नी का आरोप है, मेरी पति की मरने का कारण महिला मोर्चा के पति किरण गुप्ता के सुमित गुप्ता एवं विनीता रायकवार हे. और जगदीश रायकवार और कुछ अज्ञात लोग भी हैं, एसपी महोदय एवं दतिया कोतवाली टीआई से अनुरोध किया है. एवं आवेदन दिया है, इन लोगों पर हत्या का मुकदमा कायम हूं, एवं मुझे न्याय दिया जाए. मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, दो बच्चियां है उनका पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है. आज यह महिला न्याय की मांग कर रही है. इस को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए एवं महिला मोर्चा के पति के खिलाफ मुकदमा कायम करने की मांग की है.

Share This Article
Leave a Comment