आज कमालगंज थाने में थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में, होली के हुड़दंग को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सभी व्यापारी गण बा मौजूदा प्रधान गणों को बुलाया गया. और त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए, थाना अध्यक्ष अमरपाल सिंह ने सभी लोगों से अपील की, कि सभी लोग शांति का सहयोग बनाए रखें, और होली पर शराब पीकर, अगर कोई हुडदंग करता हुआ पाया गया तो, उसको जेल भेजा जाएगा. तो वहीं थाना अध्यक्ष की तरफ से, कस्बा इंचार्ज जितेंद्र पटेल को, कस्बा में विशेष सतर्कता बरतने को निर्देश दिया गया. इस मौके पर व्यापार मंडल, अध्यक्ष श्री ध्रुव प्रकाश मिश्रा, देवदत्त राजपूत, हैप्पी कटिहार, पूर्व प्रधान पिंटू यादव, प्रधान अवनीश यादव, प्रधान रामसेवक, बबलू प्रधान, दीपक गिहार, प्रधान रवि दुबे, कोटेदार राममूर्ति प्रधान, आदि लोग मौजूद रहे.
पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न, होली के हुड़दंग पर रहेगी विशेष नजर-आंचलिक ख़बरें- राहुल गुप्ता
