ग्राम पंचायत लोहरौरा के कुछ शरारती तत्वों द्वारा गौवंश को तार बड़ी में कैद कर दिया गया है, जहां जानवर भूख-प्यास से विलख रहे हैं, लगातार कई दिनों से बंधक बनाकर कड़ी धूप में इन्हें रखा गया. जिसके चलते कई गौवंस की तड़प तड़प कर मोत हो गई, मृत जानवरो को गुप्त जगह में फेंका जा रहा है।
उचेहरा तहसील के ग्राम लोहरौरा में भूख से तड़प कर मर रहे हैं गौवंश-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
