वृक्षारोपण महाअभियान प्राणवायु आवर्ड समारोह का विधायक के द्वारा मुख्यमंत्री जी के जन्म दिवस पर केक काटकर किया गया सुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-शिवप्रसाद साहू

News Desk
By News Desk
6 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 06 at 12.29.58 PM

 

 

सिंगरौली 5 मार्च 2022/वृक्षारोपण महाअभियान के आखरी दिन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में वृक्षारोपण महाअभियान प्राणवायु आवर्ड वृक्षवीर एवं वृक्षा वीरांगनाओ के संम्मान समारोह का आयोजन सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के गरिमामय उपस्थिति में भारत माता की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर सिंगरौली विधान सभा के विधायक श्री बैस एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष बर्मा के द्वारा केक काटकर किया गया।
​ समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये सिंगरौली विधायक श्री बैस ने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्य का दिन है कि आज हमारे प्रदेष के यशस्वी मुख्मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जान्म दिवस है उनके जन्म दिवस के अवसर पर मै ईश्वर से प्रार्थना करता हू कि हमेशा स्वस्थ्य एवं दिर्घयु रहे। उन्होने कहा कि मै कामना करता हू कि हमारे मुख्यमंत्री अपनी सम्पूर्ण उर्जा के साथ प्रदेश का विकास करते रहे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रति दिन वृक्षा रोपण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सिंगरौली जिले के पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुये वृक्षारोपण कराना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनिया फलदार वृक्षो के साथ ही वनो में मिलने वाले वक्षो आमला, तेंदु, महुआ आदि वृक्षो का अधिक से अधिक रोपण करे। उन्होने कहा कि वृक्षा रोपण करने से हम अपने पर्यावरण को सुधार कर अनेक गंभीर बिमारियो को जड़ से खत्म कर सकते है।WhatsApp Image 2022 03 06 at 12.29.57 PM
​ समारोह में देवसर विधायक श्री बर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के जन्म दिवस की सुभकामना देते हुये कहा कि वृक्षारोपण महाअभियान मुख्यमंत्री जी की महत्वाकाक्षी योजनाओ मे से एक है। उन्होने कहा कि हमारे मुख्मंत्री जी का संकल्प है कि वे पिछले एक वर्ष से प्रति दिन वृक्षा रोपण कर रहे। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान अक्सीजन की कमी का प्रभाव हम सब देख चुके है। वृक्षो के कमी के कारण जहा भू जल स्तर में भी कमी हो रही है। इस दूर करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षा रोपण कराया जाये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाओ को संचालित कर पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित कराया जा रहा है। उन्होने उपस्थित जन समूह से आग्रह किया कि हम सब मुख्यमत्रीं जी के जन्म दिन पर सकल्प ले कि कम से कम एक वृक्षा लागकर उसकी सम्पूर्ण देखभाल करे।
​ समारोह में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि सिंगरौली जिले में पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुये अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जा रहा है। उन्होने कहा वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पनियो के साथ साथ नगर निगम सहित शासकीय विभागो, सामाजिक संगठनो के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए मै सभी को बधाई देता हू साथ ही आगे भी लगातार इसी प्रकार से वृक्षारोपण करने के लिए आग्रह करता हू। वही पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्षारोपण का उद्देश्य सुद्ध एवं स्वच्छ समाज का निर्माण करना है कोविड के दौरान देखा गया कि वृक्षो द्वारा निःशुल्क मिलने वाला आक्सीजन हमें मूल्य देने पर भी कितान दुर्लभ हो गया था यह हमारे लिए संकट का संकेत था। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को वृक्षो का महत्व समझाना जारूरी है। उन्होने कहा आने वाली पीढ़ी के लिए वृक्षा रोपण अत्यन्त आवश्यक है।
​ प्राणवायु आवर्ड से संम्मानित हुये नगर निगम आयुक्तः- मध्यप्रदेश शासन के पोर्टल से लाट्री द्वारा चयनित विजेताओ को प्राणवायु आवर्ड एवं प्रशस्ति पत्र मेंमोंटो देकर मुख्य अतिथियो के द्वारा सम्मानित किया गया । जिसमें नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी सिंह सहित गंगा प्रसाद बैस ग्राम मीठूल, मंजू ठाकरे ग्राम झारा, शैलजा पटेल ग्राम माजन खुर्द, वंदना चौधरी ग्राम बाड़ी, सुरेश कुमार दोहरे ग्र्राम साजापानी, सुखवेन्द कुमार गुप्ता कर्सुआ लाल, धनराज सिंह ग्रमा सर्रा टोला देवसर, संतोष कुमार ग्राम पिपरा चितरंगी, सब्बीर अंसारी देवसर, भैयालाल सिंह सर्रा टोला बरका को सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा अपना अनुभव भी बताया गया एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ एवं वेलेटियरो का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचातय के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, जन अभियान के समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा,डीपीएम एनआरएलएम ग्रामीण नीरज परमार, शहरी क्षेत्र के संदीप मिश्रा,आइइसी मैनेजर अशीष शुक्ला सहित सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment