सपा सुप्रीमो ने सरकार बनने पर जनपद फर्रुखाबाद को एक राजकीय मेडिकल कॉलेज की सौगात देने का ऐलान किया
आज सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद फर्रुखाबाद के ब्लाक मोहम्मदाबाद के पंचम नगरिया में विधानसभा भोजपुर से अरशद जमाल सिद्दीकी, विधानसभा कायमगंज से सर्वेश अंबेडकर, विधानसभा अमृतपुर के डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव, सदर विधानसभा फर्रुखाबाद से गठबंधन के प्रत्याशी सुमन मौर्या, के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. साथ ही साथ जनपद फर्रुखाबाद को सरकार बनने पर एक मेडिकल कॉलेज की सौगात दी जाएगी. और गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से जोड़ा जाएगा. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के चारों प्रत्याशियों को भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दिलाइये. इनको विधानसभा पहुंच आइए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार आने पर 5 साल मुफ्त में राशन और सरसों का तेल भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने कोरोना कॉल में जनता को अनाथ छोड़ दिया था. भाजपा सरकार सिर्फ और सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है, ना कि विकास की. और समाजवादी पार्टी सिर्फ विकास की राजनीति करती है. वही अखिलेश यादव ने कहा हमारी सरकार आने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 300 यूनिट बिजली फ्री में देने का भी जिक्र किया. और देवों की भूमि तपोभूमि संकिसा का जिक्र करते हुए कहा, यह तीर्थ स्थल है. और तपोभूमि संकिसा के लिए हमने चारों तरफ से सरके दी हैं. और आने वाले समय में हम उत्तर प्रदेश की सारी सड़कें बनवाएंगे .सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किसानों को भी बड़ी सौगात का ऐलान करते हुए कहा, कि हम फर्रुखाबाद और कन्नौज के बीच में आलू के कारखाने को लगाएंगे. ताकि जनपद फर्रुखाबाद और कन्नौज में आलू की फसल ज्यादा पैमाने पर होती है.