दीपक विश्वकर्मा
ऑनलाइन एफ आई आर की कॉपी -मैं थाना जनकपुर में निरीक्षक थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हूँ । मृतक सुमित शर्मा की मृत्यु दिनांक 02/04/2023 को मेडिकल कालेज शहडोल में हो गई है । जिसके संबंध में वायरल विडियो एवं प्रेस समाचार से घटना की जानकारी मिलने पर घटना की जांच प्रारंभ की गई । मृतक सुमित शर्मा की माँ अनुराधा शर्मा का कथन लिया गया जिसके अनुसार सुमित शर्मा को दिनांक 28/03/2023 को कृष्ण कुमार शर्मा के कहने पर शैलेन्द्र सिंह ऊर्फ छोटू केद्वारा डण्डा राड से मारा गया है जिससे उसके सिर में चोट लगी थी । जनकपुर में ठीक नहीं होने से दिनांक 02/04/2023 को सुमित शर्मा को मेडिकल कालेज शहडोल ले गये जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । मृतक सुमित शर्मा की मर्ग डायरी थाना सोहागपुर जिला शहडोल से आज दिनांक 04/04/2023 को प्राप्त हुई है पी0एम0 रिपोर्ट का अवलोकन किया गया तो डाक्टर द्वारा अपने अभिमत में Cause of death head injury and its complications लेख किये है । जिससे धारा 302,34 भा0द0वि0 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मर्ग इंटीमेशन नकल जैल है – मर्ग इंटीमेशन दिनांक 02/04/2023 पुलिस सहायता केन्द्र मेडिकल कालेज शहडोल जिला शहडोल म0प्र0 मर्ग क्रमांक 0/2023 धारा 174 जा0फौ0 दिनांक समय सूचना 02/04/2023 के 06/35 बजे PM घटना स्थल I.C.U. वार्ड मेडिकल कालेज शहडोल दिनांक समय कायमी 02/04/2023 के 18/50 बजे PM नाम पता सूचना कर्ता राम सुहावन सिंह पिता शिवकुमार सिंह उम्र 21 वर्ष वार्ड व्वाय मेडिकल कालेज शहडोल नाम पता मृतक सुमित मिश्रा पिता स्व0 दिनेश मिश्रा उम्र 22 वर्ष निवासी जनकपुर PS जनकपुर जिला MCB (छ0ग0) सबब मौत मारपीट से आई चोटों के कारण कायमी कर्ता सउनि मन्नू सिंह मेडिकल कालेज शहडोल विवरण सूचना कर्ता रामसुहावन सिंह पिता शिवकुमार सिंह उम्र 21 वर्ष वार्ड व्वाय मेडिकल शहडोल का डाक्टर हस्ताक्षरित एवं लिखित मृत्यु संबंधी एक किता अस्पतालीय तहरीर लाकर पेश किया नकल तहरीर जैल है शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शहडोल (म0प्र0) पुलिस सूचना प्रतिवेदन पेज नं. 2928 प्रति थाना प्रभारी कोतवाली शहडोल मृत्यु की सूचना देने बाबत् सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित विवरण निम्नानुसार है मरीज का नाम सुमित मिश्रा पिता स्व0 दिनेश मिश्रा उम्र 22 वर्ष पता ग्राम जनकपुर मनेन्द्रगढ (छ0ग0) अस्पताल लाने वाले का नाम घटना का विवरण Head injury Dr. Kuldeep patel अस्पतालीय तहरीर की आमद लिया जाकर मर्ग क्रमांक 0/2023 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जावक नम्बर पर संबंधित थाना अग्रिम जांच कार्यवाही हेतु भेजी जाती है । अस्पष्ट हस्ताक्षर 02/04/23 प्रतिलिपि श्रीमान् SDM महोदय सोहागपुर शहडोल की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ प्रेषित है । हस्ताक्षर वार्ड व्वाय अस्पष्ट हस्ताक्षर रामसुहावन अस्पष्ट हस्ताक्षर 02/04/2023