सुन्दर काण्ड एवं भंडारे का हुआ आत्मीय भव्य आयोजन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 02 at 8.56.26 AM

रमेश कुमार पाण्डे

जिला सत्र न्यायालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा सुन्दर काण्ड एवं भंडारे का हुआ आत्मीय भव्य आयोजन

जिला कटनी – प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी बसंत ऋतु के आगमन पर जिला सत्र न्यायालय परिसर में स्थित प्रभु संकटमोचन हनुमानाष्टक मंदिर में समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती मीना सिंह बघेल एवं समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमती रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व में सुन्दर काण्ड एवं आत्मीय भव्य भंडारे का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर एवं वर्तमान वार्ड पार्षद श्रीमती राजकुमारी जैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला सहित रामायण मंडल अधिवक्ता सुरेश पांडे,सनत शुक्ला, रविप्रकाश उर्फ बंटी भैया, मातृशक्ति अधिवक्ता आशा विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना रचना रजक , सहित सर्वप्रथम प्रभु लखन सियावर रामचन्द्र जी एवं भक्त संकटमोचन हनुमान जी के समक्ष विधि विधान से पूजा अर्चना वंदना कर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर सुन्दर काण्ड एवं हुनमान चालीसा पाठ का मधुर रसमयी वाणी से पाठ का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

WhatsApp Image 2023 02 02 at 8.56.25 AM

 

कार्यक्रम में मुख्य सराहनीय भूमिका समाजसेवी अधिवक्ता राजेश पांडेय, समाजसेवी सचिन बर्मन ,सौरभ बर्मन द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिवक्तागण समाजसेवियों मातृशक्तियों बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्धजनों सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा सबके जीवन की मंगलकामनाएं करते हुए उनके स्वास्थ्य जीवन आनंदमय हो ऐसी कामना करते हुए प्रभु श्रीराम भक्त हनुमानजी की स्तुति करते हुए आत्मीय भव्य आरती कर भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया, उक्त अवसर पर सी एम राइज मॉडल विद्यालय की बेटियों ने आकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और उपस्थित सभी आने-जाने वाले श्रद्धालुओं ने प्रभु का प्रसाद ग्रहण किया और अपने जीवन को सुखमय बनाने व सुरक्षित रखने हेतु प्रभु से प्रार्थना की।

Share This Article
Leave a Comment