पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत वार्ड नंबर दो धत्ता टोला में शुक्रवार को 2:30 में व्रज पात से नारायण यादव उम्र 55 वर्ष पिता स्वर्गीय कुसुम लाल यादव की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण यादव घर के बगल में बारिश के पानी की निकासी के लिए बाहर जाकर कुदाली से नाली बना रहा था उसी समय व्रजपात का प्रभाव पड़ा और नारायण यादव उसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पिपरा पुलिस दल बल के साथ पहुंची और जांच में जुट गयी । मृतक के शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सुपौल-वज्रपात से हुई व्यक्ति की मौत-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम
