आपको बता दे के सुपौल जिला में अल्हम्माद टूर एवं ट्रैवल्स का मौलाना अब्दुल रशीद साहब नदवा फरमा कर शुभारंभ किया इस अवसर पर दिल्ली से आए हुए मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर अमीर बाज और हाफिज हम्माद शिरकत फरमाया सुपौल जिला के संचालक नजीमुद्दीन रहमानी और उपसंचालक मौलाना सुभान ने बताया यहां से हज में जाने वाले और उमरा में जाने वाले व्यक्ति को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और पासपोर्ट अप्लाई का भी सुविधा दी जाएगी.
सुपौल वासियों के लिए हुवा हज करना आसान-आंचलिक ख़बरें-मोहम्मद नजीर आलम
